
चारधाम यात्रा 2025 के दौरान इस बार एक महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेगा। केदारनाथ और बदरीनाथ मंदिर परिसर में अब 30 मीटर के दायरे में वीडियो और रील बनाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह फैसला श्रद्धालुओं को सुगम और शांतिपूर्ण दर्शन का अनुभव देने के लिए लिया गया है।
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने बताया कि पूर्व वर्षों में रील बनाने की होड़ से मंदिर परिसर में भारी भीड़ जमा हो जाती थी, जिससे दर्शन में बाधा उत्पन्न होती थी। इस बार ऐसी स्थितियों से बचने के लिए भीड़ प्रबंधन की दिशा में सख्त कदम उठाए गए हैं।
बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने कहा, “मुख्यमंत्री के दिशानिर्देशों के अनुसार तीर्थयात्रियों को बिना किसी बाधा के दर्शन मिले, इसके लिए समिति प्रतिबद्ध है। मंदिर परिसर में अब रील और वीडियो बनाना सख्त मना होगा।”
साथ ही, सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी जारी की गई है। हजारों की संख्या में प्रतिदिन आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार और प्रशासन मिलकर एक अनुशासित, भक्ति से परिपूर्ण और व्यवस्थित यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।