Home news अब भारत भी बनेगा सेमीकंडक्टर हब, 2025 में आएगी पहली चिप

अब भारत भी बनेगा सेमीकंडक्टर हब, 2025 में आएगी पहली चिप

1

रेल, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एडवांटेज असम 2.0 के एक सत्र को संबोधित करते करते हुए कहा कि असम में सेमीकंडक्टर संयंत्र की स्थापना ने ऐसा बेहतरीन इकोसिस्टम तैयार किया है, जिससे कई देशों ने यहां निवेश में रुचि दिखाई है। एक नए सेमीकंडक्टर प्लांट की योजना का अनावरण करते हुए पूर्वोत्तर को भारत के विकास के लिए नया इंजन बताया। केंद्रीय मंत्री ने कहा, असम में मोदी सरकार की तरफ से स्वीकृत सेमीकंडक्टर प्लांट का निर्माण तीव्र गति से चल रहा है और अगले साल तक मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप उपलब्ध होने से इस क्षेत्र में भारत और असम दोनों का गौरव बढ़ेगा।

उन्होंने कहा कि सिंगापुर, मलयेशिया और जापान की कई कंपनियों के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने और सेमीकंडक्टर संयंत्र के पास अपने कार्यालय स्थापित करने की उम्मीद है।वैष्णव ने इस मौके पर क्षेत्र में रेलवे और आईटी उद्योगों के विकास में तेजी लाने के उद्देश्य से कई प्रमुख पहलों और परियोजनाओं की घोषणा भी की। असम में मोइनारबंद और सिन्नामारा में दो गति शक्ति कार्गो टर्मिनलों के चालू होने का उल्लेख किया। साथ ही बताया कि पूर्वोत्तर में एक वंदे भारत एक्सप्रेस पहले से चालू है और जल्द ही एक और ऐसी ट्रेन गुवाहाटी-अगरतला को जोड़ेगी। उन्होंने गुवाहाटी-दिल्ली और गुवाहाटी-चेन्नई के बीच दो अमृत भारत ट्रेनों को मंजूरी की भी जानकारी दी, जो इसी साल चालू हो जाएंगी।