17.6 C
New York
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh नीतीश सरकार ने लिया बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग से हटाए गए केके...

नीतीश सरकार ने लिया बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग से हटाए गए केके पाठक; इस IAS को मिला जिम्मा

11

आखिरकार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक शिक्षा विभाग से विदा हो गए उन्हें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। वह बिपार्ड के महानिदेशक के अतिरिक्त प्रभार में पूर्ववत बने रहेंगे।
केके पाठक फिलहाल अवकाश पर हैं। उनकी जगह मुख्यमंत्री सचिवालय के प्रधान सचिव तथा अपर मुख्य सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय डॉ. एस सिद्धार्थ को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने गरुवार को इस आशय की अधिसूचना जारी की।

भोजपुर के जिलाधिकारी राजकुमार व नवादा के डीएम आशुतोष वर्मा को चुनाव आयोग के निर्देश पर चुनाव कार्य से मुक्त कर मुख्यालय में पदस्थापित किया गया था। इन दोनों जिलाधिकारियों को पुन: उनके पूर्व के जिले में डीएम के रूप में पदस्थापित कर दिया गया है। राजकुमार फिलहाल निदेशक, समाज कल्याण के रूप में पदस्थापित थे। वहीं आशुतोष कुमार वर्मा बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का काम संभाल रहे थे।

ये भी पढ़े;एक्शन में आए IPS जे.रविंद्र गौड़, सात दारोगा समेत 30 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित; इतनो पर घूस मांगने का आरोप