खाना खाते हुए इस बात का ध्याेन रखें कि आप जो खाना खा रहे हैं वह किसी चमगादड़ या उसके मल से दूषित नहीं हुआ हो।
कुतरे हुए फल न खाएं, आशंका है कि कहीं उन्हें चमगादड़ ने न काटा हो।
खजूर की खेती के आसपास बनने वाली देसी शराब से बचें।
बीमारी से पीड़ित व्यक्ति से संपर्क न करें क्योंकि ये बीमारी फैल सकती है।
बीमार सूअर और दूसरे जानवरों से दूरी बनाए रखनी चाहिए।
शौचालय में इस्तेमाल होने वाली चीजें, जैसे बाल्टी और मग को खास तौर पर साफ रखें।
निपाह बुखार से मरने वाले किसी भी व्यक्ति के मृत शरीर को ले जाते समय चेहरे को ढंकना महत्वपूर्ण है।
ये थी निपाह वायरस से जुड़ी हुई जानकारियां, सतर्क रहिए स्वस्थ रहिए। और अधिक जानकारी के लिए देखते रहिए
#nipah_virus #drbole #healthy_tips