17.6 C
New York
Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh OpenAI का नया अपडेट, अब ChatGPT से कर सकेंगे शॉपिंग, मिलेंगे ये...

OpenAI का नया अपडेट, अब ChatGPT से कर सकेंगे शॉपिंग, मिलेंगे ये नए ऑप्शन

12

OpenAI की तरफ से एक बड़ा ऐलान किया है, जिसमें बताया है कि अब यूजर्स को ChatGPT के अंदर ही शॉपिंग एक्सपीरियंस करने को मिलेगा. इसकी मदद से यूजर्स ChatGPT के माध्यम से वेब पर शॉपिंग से संबंधित सर्चिंग कर सकेंगे. यह ठीक Google Search के जैसा होगा. OpenAI ने X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया और बताया कि ये बताते हुए खुशी हो रही है कि ChatGPT Search में कुछ इंप्रूवमेंट किए गए हैं. आज से बेहतर शॉपिंग एक्सपीरियंस भी देखने को मिलेगा. यह फीचर ChatGPT के डिफॉल्ट 4-o मॉडल पर नजर आएगा.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में एक और बड़ा कदम उठाते हुए OpenAI ने अपने लोकप्रिय चैटबॉट ChatGPT के लिए एक नया अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के तहत अब यूजर्स सीधे ChatGPT के माध्यम से शॉपिंग भी कर सकेंगे

OpenAI के अनुसार, यह सुविधा फिलहाल कुछ चुनिंदा देशों और उपयोगकर्ताओं के लिए शुरू की गई है, लेकिन आने वाले महीनों में इसे और व्यापक रूप दिया जाएगा। इस अपडेट में ChatGPT को विभिन्न ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और ब्रांड्स से जोड़ा गया है, जिससे यूजर्स प्रोडक्ट सर्च, तुलना और ऑर्डर तक की प्रक्रिया चैट में ही पूरी कर सकेंगे।

नए फीचर्स में क्या है खास:

रियल-टाइम शॉपिंग असिस्टेंस: यूजर्स ChatGPT से पूछकर प्रोडक्ट की जानकारी, रिव्यू और कीमतें जान सकते हैं।

डायरेक्ट लिंक: चैटबॉट अब यूजर्स को प्रोडक्ट पेज पर डायरेक्ट भेजेगा, जिससे खरीदारी आसान होगी।

AI पर बेस्ड सजेशन: यूज़र की पसंद, बजट और ज़रूरतों के अनुसार सुझाव देगा।

कस्टमाइज्ड ऑफ़र्स और डील्स: AI यूजर्स के व्यवहार के अनुसार ऑफ़र्स सुझा सकता है।

OpenAI का यह कदम Amazon, Flipkart और अन्य ई-कॉमर्स दिग्गजों के लिए एक बड़ा बदलाव ला सकता है, क्योंकि AI अब केवल जवाब देने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यूज़र इंटरैक्शन और खरीदारी में भी भागीदार बनेगा।

विशेषज्ञों का मानना है कि ChatGPT का यह अपडेट शॉपिंग अनुभव को काफी हद तक बदल सकता है और AI को आम जीवन का हिस्सा बनाने की दिशा में एक और मजबूत कड़ी साबित हो सकता है।