17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news नेपाल और भूटान ने किया दक्षेस कोरोना आपात कोष में योगदान का...

नेपाल और भूटान ने किया दक्षेस कोरोना आपात कोष में योगदान का संकल्प , मोदी ने धन्यवाद दिया

2

भूटान ने दक्षेस कोविड -19 आपात कोष में 100,000 डॉलर का योगदान करने का शुक्रवार को वादा किया जबकि नेपाल ने करीब 1000000 डॉलर का योगदान करने का संकल्प किया। भूटान के विदेश मंत्रालय ने इस आपात कोष के गठन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा स्वागत करते हुए कहा कि भूटान सरकार ने 100000 डॉलर का प्रारंभिक योगदान करने का निर्णय लिया है। काठमांडू से प्राप्त समाचार के अनुसार नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने दक्षेस कोरोना आपात कोष के लिए 8,35,657 डालर के योगदान का वादा

किया और लोगों से शांति एवं धैर्य से काम लेने की अपील की। दोनों देशों ने इस बीमारी से लड़ने में पूर्ण सहयोग का वादा किया। इस बीच नयी दिल्ली की खबर के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान और नेपाल को कोविड -19 आपात कोष में योगदान करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया। 15 मार्च को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए दक्षेस नेताओं और प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मोदी ने एक करोड़ डॉलर की प्रारंभिक पेशकश के साथ आपात कोष का प्रस्ताव रखा था।