छत्तीसगढ़ में कल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव होने वाले हैं लेकिन मतदान से एक दिन पहले ही यहां पर नक्सली हमले होने शुरु हो गए हैं। आज कांकेर कोयली बेडा में आईईडी बम विस्फोट हुआ जिसमें एक BSF एएसआई जवान जख्मी हो गया है।
बता दें नक्सलियों ने कोयली बेडा में गट्टकल और गोम गांव के बीच 6 आईईडी बम बिछा रखे थे। जिस पर गश्त करते हुए एक जवान का पैर पड़ गया और विस्फोट हो गया। जिसमें एक जवान घायल हो गया। वही एक ओर छत्तीसगढ़ के नक्सल से सबसे ज्यादा प्रभावित बीजपुर में भी सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जिसमें एक नक्सली के मारा गया और एक नक्सली को जवानों ने हिरासत में ले लिया।इसके साथ ही उनके साथ भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया।वही सोशल मीडि़या पर कई तस्वीरे भी वायरल हो रही है थी। जिसमें नक्सलियों ने चुनाव से पहले पोस्टर लगाकर चुनाव में बीजेपी का बहिष्कार करने के लिए कहा हैं। दूर दराज के जंगलों तक में ये पोस्टर लगाए गए है जिनमें लिखा है बायकॉट फेक छत्तीसगढ़ चुनाव। जंगलों में लगे इन पोस्टरों पर लिखा है ‘देशी-विदेशी कॉर्पोरेट घराना प्रस्थ व ब्राह्मण या हिंदुत्व फासीवादी बीजेपी को मार भगाओ। वोट मांगने आने वाले अन्य दलों को जन अदालत के कटघरे में खड़ा करो। नक्सलियों का निशाना सत्ताधारी पार्टी ही होती है क्योंकि वो लोकतंत्र व्यवस्था के खिलाफ हैं।उग्रवादियों ने गांववासों को धमकी दी है कि अगर उनके हाथ की उंगली में स्याही का निशान लगा होगा तो उनके हाथ काट दिए जाएंगे। इस बारे में छत्तीसगढ़ पुलिस के आईजी विवेकानंद ने कहा कि उग्र वामपंथी गांव में मीटिंग करके ग्रामीण को धमकते हैं और उन्हें चुनाव का हिस्सा नहीं बनने के लिए कहते हैं।