17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home राज्य उत्तराखंड हल्द्वानी में कार्यकर्ताओं संग धरने पर बैठीं नेता प्रतिपक्ष, महंगाई व बदहाल...

हल्द्वानी में कार्यकर्ताओं संग धरने पर बैठीं नेता प्रतिपक्ष, महंगाई व बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं के खिलाफ धरना

6

उत्तराखंड में बढ़ती महंगाई, बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सरकार के खिलाफ भड़के कांग्रेसियों ने रविवार को बुद्ध पार्क से लेकर गौलापार व ब्लॉक में धरना-प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। बुद्ध पार्क में नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश भी विरोध कार्यक्रम में शामिल हुई। वहीं, कांग्रेस प्रदेश महासचिव महेश शर्मा ने कहा कि महामारी के दूसरे दौर में भी भाजपा की केंद्र से लेकर राज्य सरकार आम लोगों का उत्पीडऩ करने पर तुली है। जिस वजह से लोगों में आक्रोश लगातार बढ़ रहा है। तिकोनिया में धरने के दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों में अव्यवस्था का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। उसके बावजूद मंत्री व मुख्यमंत्री हवाई दौरे कर सब ठीक होने का झूठा दावा कर रहे हैं। यहाँ सुमित हृदयेश, राहुल छिमवाल, सतीश नैनवाल आदि मौजूद थे। इधर, ब्लॉक में प्रदर्शन के दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि कोविड कर्फ्यू में भी पेट्रोल और डीजल समेत जरूरी चीजों के दामों में इजाफा होने की वजह परिवार पालना मुश्किल हो चुका है। जनता की आवाज उठाने पर विपक्ष को मुकदमों का डर दिखाया जा रहा है। लेकिन जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अब कांग्रेसी सड़कों पर उतरेंगे।

जिला प्रवक्ता हरेंद्र क्वीरा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने गौलापार में धरना देते हुए कहा कि भाजपा राज में महंगाई चरम पर है। सरसों के तेल के दाम 200 पहुंच चुके हैं। अच्छे दिनों का वादा कर सत्ता में आने वाले लोगों ने जनता का बजट बिगाड़ दिया। धरने पर पान सिंह बिष्ट, चंद्र प्रकाश, त्रिलोक सिंह, नारायण बिष्ट, पनीराम, हेमवती, विद्या आदि मौजूद थे।