17.6 C
New York
Sunday, January 18, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home राज्य उत्तराखंड उत्तराखंड पुलिस ने फर्जी कोविड रिपोर्ट से आ रहे सैलानियों को पकड़ा

उत्तराखंड पुलिस ने फर्जी कोविड रिपोर्ट से आ रहे सैलानियों को पकड़ा

3

टिहरी जिला प्रशासन ने जनपद की सीमाओं पर कोविड जांच के लिए चेक पोस्ट बनाई हैं। चार चेक पोस्ट पर नेगेटिव रिपोर्ट के आधार पर ही जनपद में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। तपोवन चेक पोस्ट पर सीआरएल लैब की रिपोर्ट पर कई लोग यहां प्रवेश कर रहे हैं, जबकि इस लैब को आरटी-पीसीआर जांच करने का अधिकार ही नहीं है। इस मामले को दैनिक जागरण ने शुक्रवार के अंक में प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था।नरेंद्र नगर क्षेत्र के विधायक और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वयं मौके पर जाकर जांच करने का निर्णय लिया। शुक्रवार की दोपहर वह ढाल वाला स्थित चेक पोस्ट पर आ धमके। वहां उस वक्त स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद नहीं थी। यहां पर एक संदिग्ध व्यक्ति कृषि मंत्री को मिला। मौके पर अव्यवस्थाएं देख कृषि मंत्री बिफर पड़े। उन्होंने तत्काल मौके पर पुलिस और प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तलब किया। चेक पोस्ट पर एक संदिग्ध व्यक्ति मिला, जो इस तरह की रिपोर्ट उपलब्ध कराने का काम करता है। इस पर कृषि मंत्री ने पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र नगर रविंद्र कुमार चमोली और प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी को तत्काल संबंधित लैब में जाकर जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कृषि मंत्री करीब एक घंटे से ढाल वाला चेक पोस्ट पर ही जमे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा।