17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home व्यापार तकनीक Indian Army को मिली मीडियम रेंज की मिसाइलें, इजरायली तकनीकी के इस्तेमाल...

Indian Army को मिली मीडियम रेंज की मिसाइलें, इजरायली तकनीकी के इस्तेमाल से बनी बेहद खतरनाक

8

कल्याणी राफेल एडवांस्ड सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड (क्रास) ने भारतीय थलसेना और वायुसेना के लिए सतह से हवा में मार करेनवाली मध्यम दूरी की मिसाइल की पहली खेप मंगलवार को प्रदान की. आगामी वर्षों में थलसेना और वायुसेना को इस तरह की एक हजार से अधिक मिसाइल किट दी जानी हैं.  मिसाइलों को आगे प्रणाली से जोड़ने के लिए भारत डायनामिक्स लिमिटेड को भेजा जाएगा. क्रास भारत के कल्याणी समूह और इजराइल के राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम के बीच एक संयुक्त उपक्रम है.

कल्याणी समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बाबा कल्याणी ने कहा कि रक्षा उत्पादों के वैश्विक विनिर्माण के लिए यह एक नए युग और प्रौद्योगिकी विशेषज्ञता की शुरुआत है. उन्होंने कहा, ‘हमें ऑर्डर की आपूर्ति निर्धारित समय से पहले होने का विश्वास है.