पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक “हीट वेव अलर्ट”

1

मौसम विज्ञान ने गढ़वाल के मैदानी क्षेत्रों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों तक हीट वेव अलर्ट जारी किया हैं, यानी आने वाले कुछ दिनों के लियें यहाँ मौसम के शुष्क होने की आशंका जताई जा रही हैं,देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले तीन से चार दिन मैदानी छेत्रों का तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान हैं और गढ़वाल के पहाड़ी क्षेत्रों जो दो हजार तक की उचाई पर हैं उनका तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस का अनुमान लगाया जा रहा हैं I विभाग के मुताबिक कही-कही पर हीट वेव की स्तिथि बनी रहेगी।

वही दूसरी और कुमाऊं के विभिन्न क्षेत्रों में ओलावृष्टि का अनुमान लगाया जा रहा हैं इस स्थिति को देखते हुए कुमाऊं मण्डल में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया हैं।

हीट वेव से प्रभावित क्षेत्रों का अनुमान: गढ़वाल मंडल में घाटी वाले श्रीनगर, सतपुली, गौचर, रुद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग, देवप्रयाग और चिन्यालीसौड़ आदि इलाके हीट वेव से प्रभावित रह सकते हैं। इसके अलावा ऋषिकेश, कोटद्वार, डोईवाला, देहरादून और रायवाला, हरिद्वार आदि मैदानी इलाकों में हीट वेव का ज्यादा असर रहेगा।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक हीट वेव से फसलों,बागवानी,पौधारोपण आदि चीजों को नुकसान पहुच सकता हैं और अत्यधिक गर्मी के कारण डिहाईड्रेशन की स्थिति भी बन सकती हैं ,इसलिए लोगो को घर से बाहर कम निकलने की सलाह दी जा रही हैं।