Instagram से हुआ था प्यार, फिर Facebook पर ‘अलविदा’ लिखकर आत्महत्या कर ली!

3

बेगूसराय के बहदरपुर गांव से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। शुभम कुमार (19) और उनकी पत्नी मुन्नी कुमारी (18) ने फेसबुक पर ‘अलविदा’ लिखकर आत्महत्या कर ली।

दोनों ने इंस्टाग्राम पर प्यार होने के बाद 8 महीने पहले भागकर अंतरजातीय विवाह किया था। हालांकि उनके रिश्ते को परिवार की आपत्ति और एक पंचायत का सामना करना पड़ा, वे फिर से साथ रहने लगे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है, मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। यह घटना प्रेम, सामाजिक दबाव और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े गंभीर सवाल खड़े करती है।