17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh किसके सिर सजेगा सीएम का ताज; दिल्ली में 20 फरवरी को नए...

किसके सिर सजेगा सीएम का ताज; दिल्ली में 20 फरवरी को नए सीएम का शपथ ग्रहण, रामलीला मैदान में होगा ये खास समारोह

30

दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सरकार बनने वाली है। ऐसे में सीएम पद का शपथ ग्रहण समारोह काफी भव्य होने वाला है। इसके लिए खास तैयारियां भी की जा रही हैं।

दिल्ली में 20 फरवरी को मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण का समारोह होगा। रामलीला मैदान में इस खास समारोह का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को होने वाली BJP विधायक दल की बैठक टल गई है। अब 19 फरवरी, बुधवार की शाम 5 बजे के लगभग बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी और 20 फरवरी, गुरुवार को शपथग्रहण का बड़ा कार्यक्रम होगा। शपथ ग्रहण का कार्यक्रम रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में होगा। विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को की गई थी। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि रामलीला मैदान उन संभावित स्थलों में से एक है, जिन पर विचार किया जा रहा है।

दिल्ली में 5 फरवरी को हुए चुनाव में भाजपा ने 70 विधानसभा सीट में से 48 जबकि आम आदमी पार्टी (आप) ने 22 सीट पर जीत हासिल की थी। दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सरकार बनने वाली है। इस कारण शपथ समारोह भी काफी भव्य होने वाला है।

हालांकि, अभी तक ये तय नहीं हो पाया है कि दिल्ली में बीजीपी की ओर से मुख्यमंत्री कौन बनने वाला है? दिल्ली में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता कई दौर की बैठकें कर रहे हैं। इन बैठकों के बाद ही सीएम के नाम पर अंतिम मोहर लगेगी।