समाजसेवी रचना वाजपेयी ने किया श्रीसिद्ध बाबा बालकनाथ गौशाला का दौरा….

0

उत्तराखंड के बाद अब हिमाचल प्रदेश में भी गाय को राष्ट्र माता घोषित करने के लिए अध्यादेश जारी किया गया है। इस फैसले को लेकर गौसेवकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। राजधानी दिल्ली में भी गौशालाओं की हालत सुधारने की जरुरत है।समाजसेवी रचना वाजपेयी ने किया श्रीसिद्ध बाबा बालकनाथ गौशाला का दौरा....वही उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना से लगे सोनिया विहार क्षेत्र में भी गौशाला के उत्थान की मांग की जा रही है। इसी सिलसिले में आज उत्तर पूर्वी दिल्ली विजिलेंस कमेटी की सदस्या और उत्कृष्ट उत्थान सेवा मंडल की अध्यक्षा रचना वाजेपयी ने सोनिया विहार इलाके की श्रीसिद्ध बाबा बालकनाथ गौशाला में असल हालात का जायजा लिया।

साथ ही गौशाला के संचालक महंत सुभाष चन्द ने रचना वाजपेयी को इस दौरे के लिए धन्यवाद दिया और गौ को राष्ट्र माता घोषित करने के लिए साथ मिलकर काम करने की बात कही। समाजसेवी रचना वाजपेयी ने किया श्रीसिद्ध बाबा बालकनाथ गौशाला का दौरा....बता दें कि उत्तरपूर्वी दिल्ली विजिलेंस कमेटी की अध्यक्षा रचना वाजपेयी भी गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करने की माँग जोर- शोर से उठ रही है। इसी के मद्देनजर रचना वाजपेयी दिल्ली की तमाम गौशालाओं में जाकर गौसेवा कर रही हैं और गौसेवकों से इस मुहिम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील कर भी कर रही हैं।