17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news केजरीवाल को फिर मिली हमले की धमकी, पुलिस ने दर्ज की शिकायत

केजरीवाल को फिर मिली हमले की धमकी, पुलिस ने दर्ज की शिकायत

4

राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर हमले की धमकी मिली है। सुरक्षा अधिकारी को मिली इस धमकी के बाद उसने दिल्ली पुलिस को फोन कर शिकायत दर्ज की। हालांकि पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इसका खुलासा दिल्ली पुलिस ने किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सुरक्षा अधिकारी को एक फोन आया था। जिसमें फोन करने वाले ने अधिकारी को बताया कि वह विकासपुरी में रहता है और वह दिल्ली के मुख्यमंत्री पर हमला कर देगा।


जांचकर्ताओं का कहना है कि जिस शख्स ने कॉल किया था और जिस नंबर से कॉल किया था उसकी अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है क्योंकि कोई कॉलर आईडी इंस्टॉल नहीं था।