देशभर में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम पर मोदी सरकार ने थोड़ी राहत जरुर दी, लेकिन विपक्ष ने इसे भी मुद्दा बना लिया है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने जनता के साथ धोखा बताया है। साथ ही AAP ने पूछा है कि पेट्रोल और डीजल के दाम चार साल से लगातार बढ़ रहे थे, तब केंद्र सरकार एक दम खामोश क्यों थी? इस मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर मोदी सरकार को घेरा।
उन्होंने पेट्रोल-डीजल के दाम कम से कम 10 रुपये प्रति लीटर तक घटाने की मांग की. केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘मोदी सरकार ने एक्साइज़ ड्यूटी 10 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई और गुरुवार को सिर्फ 2.50 रुपये कम कर दी? ये तो धोखा हुआ। केंद्र सरकार को कम से कम 10 रुपये प्रति लीटर की कमी करनी चाहिए।’
मोदी सरकार ने एक्साइज़ ड्यूटी 10 रुपए प्रति लीटर बढ़ाई और मात्र 2.50 रुपए आज कम कर दी? ये तो धोखा हुआ। केंद्र सरकार को कम से कम 10 रुपए प्रति लीटर की कमी करनी चाहिए। https://t.co/WqBzarLLaD
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) 4 October 2018
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘केंद्र सरकार ने 4 साल तक पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए और अब 2.5 रुपये घटाकर जनता को मूर्ख बनाया जा रहा है, क्योंकि अब पीएम मोदी का ग्राफ नीचे जा रहा है और 3 राज्य में विधानसभा के चुनाव हैं। अरुण जेटली जनता को फ़र्ज़ी राहत देने की कोशिश कर रहे है।’
इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने कहा, ‘2014 से लेकर अब तक केंद्र सरकार ने 10 बार पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई थी। पेट्रोल पर करीब 11.77 रुपये एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई, जबकि डीजल पर करीब 13.47 रुपये एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई। जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कम हो रहे थे, तब मोदी की केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जा रही थी।’
पार्टी ने कहा, ‘एक्साइज ड्यूटी से केंद्र सरकार ने करीब 10 लाख करोड़ रुपये कमाए। जब केंद्र सरकार को तेल के दाम कम करके जनता को राहत देनी चाहिए थी, तब पीएम मोदी सरकार का खजाना भरने में लगे थे और अब बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम पर अंतरराष्ट्रीय बाजार को जिम्मेदार बता रहे हैं।’
केजरीवाल जी
केन्द्र के 2.50 ₹ सहित यूपी,गुजरात,महाराष्ट्र ने 5 ₹ पैट्रोल/डीज़ल की क़ीमत घटा दी हैलेकिन AAP सरकार पेट्रोल पर 12%,
डीजल पर 10.5% वैट वृद्धि कर चुकी है।यदि दिल्लीवासियों को वाकई राहत देना चाहते हो तो इस वृद्धि को वापिस लो @ArvindKejriwal @BJP4Delhi @BJP4Delhi https://t.co/WT4NAug7J5
— Vijender Gupta (@Gupta_vijender) 4 October 2018
बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना
केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2.50 रुपये की कमी करने के बाद कई राज्यों ने भी 2.50 रुपये की कटौती की। इसके चलते कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दामों में 5 रुपये की कमी हुई। हालांकि दिल्ली सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई कटौती नहीं की, जिसके चलते यहां इनके दामों में सिर्फ 2.50 रुपये की कमी हुई।
इसको लेकर विपक्षी पार्टी बीजेपी ने केजरीवाल पर निशाना साधा है। बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने तंज कसते हुए ट्वीट किया, ‘केजरीवाल जी….केन्द्र के 2.50 ₹ सहित यूपी, गुजरात और महाराष्ट्र ने 5 ₹ पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमत घटा दी है, लेकिन AAP सरकार पेट्रोल पर 12 फीसदी और डीजल पर 10.5 फीसदी वैट वृद्धि कर चुकी है। यदि दिल्लीवासियों को वाकई राहत देना चाहते हो, तो इस वृद्धि को वापिस लो।’