17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Crime जबरन वसूली के मामले में पत्रकार व पुलिसकर्मी गिरफ्तार…

जबरन वसूली के मामले में पत्रकार व पुलिसकर्मी गिरफ्तार…

6

नोएडा में पुलिस ने एक बड़े अभियान के तहत तीन पत्रकारों और एक पुलिस निरीक्षक को रिश्वत लेने के आरोप में बीती रात रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बुधवार को बताया, ‘सेक्टर 20 पुलिस थाना प्रभारी मनोज कुमार पंत और पत्रकारों सुशील पंडित, उदित गोयल और रमन ठाकुर को गिरफ्तार किया गया।’


उन्होंने बताया कि चारों को सेक्टर 20 पुलिस थाने में आठ लाख रुपए की रिश्वत लेते या जबरन वसूली करते रंगे हाथ पकड़ा गया। सेक्टर 20 पुलिस थाने के अतिरिक्त थाना प्रभारी जय वीर सिंह मौके से फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि नवंबर माह में एक कॉल सेंटर पर थाना सेक्टर 20 पुलिस ने छापा मारा था। उस समय कॉल सेंटर का संचालक मौके से भाग गया था। सूचना मिली थी कि कॉल सेंटर के मालिक का नाम मामले से हटाने के नाम पर मनोज कुमार पंत, जय वीर सिंह तथा कुछ अन्य पत्रकार आठ लाख रुपए का लेनदेन कर रहे हैं।

कृष्ण ने कहा, ‘वे एक कॉल सेंटर मालिक से नवंबर 2018 में दर्ज हुई एक प्राथमिकी से उसका नाम हटाने के एवज में धन वसूल रहे थे।’ एसएसपी ने बताया कि इनमें से एक पत्रकार के पास से र्मिसडीज कार जब्त की गई है, जो पृथमदृष्टया किसी ‘आपराधिक गतिविधि’ से संबंधित प्रतीत होती है।

उन्होंने बताया कि एक पत्रकार के पास से .32 बोर की पिस्तौल मिली है। जिला पुलिस प्रमुख ने कहा, ‘कुल आठ लाख रुपए जब्त किए गए हैं और चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है।’ अधिकारी ने बताया कि मनोज कुमार और जयवीर सिंह को मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार मनोज कुमार पूर्व में लखनऊ में तैनात रहे हैं। उनके खिलाफ वहां गोमती नगर थाने में बलात्कार का मुकदमा दर्ज हुआ था।