
इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 में रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 25 साल के कार्यकाल ने भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी का कार्यकाल भारत के लिए बिल्कुल क्रांतिकारी रहा है।”
आकाश अंबानी ने कहा कि पीएम मोदी के विज़न और नीतियों की वजह से आज भारत दुनिया के डिजिटल क्षेत्र में अग्रणी देशों में शामिल है। उन्होंने कहा, “डिजिटल इंडिया से लेकर 5G और अब 6G की दिशा में बढ़ते कदम—यह सब प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है।”
उन्होंने आगे कहा कि रिलायंस जियो भारत की डिजिटल यात्रा का हिस्सा बनने पर गर्व महसूस करता है और आने वाले वर्षों में नवाचार, कनेक्टिविटी और सस्ती तकनीक के माध्यम से देश को और आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।
आकाश अंबानी ने यह भी कहा कि भारत की युवा पीढ़ी तकनीक और उद्यमिता के क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व कर रही है, और यह सब प्रधानमंत्री मोदी के सशक्त भारत विज़न का ही नतीजा है।
इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 के मंच पर देश और विदेश की प्रमुख टेक कंपनियों, स्टार्टअप्स और उद्योग विशेषज्ञों ने भाग लिया। कार्यक्रम में 6G, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, और डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर के भविष्य पर व्यापक चर्चा हुई।