17.6 C
New York
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपने परिवार संग दिल्ली में पीएम...

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपने परिवार संग दिल्ली में पीएम मोदी से मिलने पहुंचे.

23

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इन दिनों भारत में है। सुनक अपने परिवार के संग भारत के अलग-अलग हिस्सों का भ्रमण कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। ऋषि सुनक के साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति, उनकी दोनों बेटियां अनुष्का और कृष्णा के साथ उनकी सास सुधा मूर्ति भी पीएम मोदी से मिलने पहुंचे।

पीएम मोदी ने इस मुलाकात की तस्वीरें साझा कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनके परिवार से मिलकर बहुत खुशी हुई। हमने कई मसलों पर सार्थक बातचीत की। सुनक भारत के बहुत अच्छे मित्र हैं तथा भारत-ब्रिटेन संबंधों को और भी मजबूत बनाने के लिए उत्सुक हैं।”

नक ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी की मुलाकात

पीएम मोदी से मुलाकात के पहले ऋषि सुनक ने भारत के वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने ऐसे नए अवसरों पर चर्चा की, जिनसे भारत और ब्रिटेन के बीच बाजार आधारित वित्तीय संबंधों को और मजबूत किया जा सके और आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा मिल सके।

इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर कर वित्त मंत्रालय ने X पर पोस्ट में कहा, “केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज नयी दिल्ली में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की। वित्त मंत्री ने कहा कि राष्ट्रमंडल का उपयोग करना महत्वपूर्ण है ताकि आपसी हितों के मुद्दों को जी-7 एजेंडा में शामिल किया जा सके, जिससे वैश्विक दक्षिण को लाभ हो।”

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने परिवार के साथ संसद भवन का दौरा किया। इसे लेकर लोकसभा सचिवालय की ओर से एक विज्ञप्ति भी जारी किया गया, जिसके अनुसार, लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने सुनक और उनके परिवार का स्वागत किया। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ने संसद भवन के वास्तुकला की भव्यता की प्रशंसा की। उन्होंने दर्शक दीर्घा, कक्ष, संविधान हॉल और संविधान सदन का भी दौरा किया।