DUSU उपाध्यक्ष ने संभाला अध्यक्ष का पद, NSUI ने कहा कोर्ट की अवमानना…

3

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के उपाध्यक्ष  शक्ति सिंह ने छात्र संघ के अध्यक्ष पद का प्रभार संभाल लिया। वहीं एनएसयूआई ने बुधवार को कहा कि मामला अदालत में है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को कांग्रेस समर्थित भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) नेता सन्नी चिल्लर की याचिका को खारिज कर दिया था। इसमें उन्होंने डूसू के पूर्व अध्यक्ष अंकिव बैसोया के निर्वाचन को चुनौती दी थी जिन्होंने स्नातक की कथित रूप से फर्जी डिग्री देकर डीयू में दाखिल लिया था।DUSU उपाध्यक्ष ने संभाला अध्यक्ष का पद, NSUI ने कहा कोर्ट की अवमानना...लिंगदोह समिति के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, अगर चुनाव के दो महीने के अंदर कोई प्रमुख पद खाली हो जाता है तो पुन: चुनाव कराया जाएगा। अन्यथा उपाध्यक्ष को अध्यक्ष पद पर आसीन किया जा सकता है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक (आरएसएस) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने उक्त दिशा-निर्देशों का हवाला दिया और सिंह ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया।

एबीवीपी के एक सदस्य ने कहा कि मामला उच्च न्यायालय में लंबित नहीं है। अदालत ने कहा है कि नए सिरे से चुनाव नहीं होंगे जिसका मतलब है कि शक्ति सिंह अब अध्यक्ष हैं। वह मंगलवार को दफ्तर आए और अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाल लिया।DUSU उपाध्यक्ष ने संभाला अध्यक्ष का पद, NSUI ने कहा कोर्ट की अवमानना...वही एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि सिंह अपने लोगों के साथ ताला तोड़कर और सुरक्षा स्टाफ के साथ हाथापाई करके दफ्तर में घुसे हैं। संगठन ने यह भी दावा किया कि बीच-बचाव करने आए विश्वविद्यालय स्टाफ को उन्होंने अपशब्द कहे। छात्र संगठन ने कहा, ‘वह ऐसे कैसे कार्यभार संभाल सकते हैं जब मामला अदालत में है? क्या विश्वविद्यालय को कोई अदालती फरमान मिला है? सिंह का कृत्य अदालत की अवमानना है।’