ठगी के मामलों में दिल्ली दूसरे स्थान पर!

2

देश में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के मामले में तेजी के वृद्धि हो रही है. इसका खुलासा एक रिपोर्ट में हुआ है. दरअसल, वैश्विक डेटिंग साइट एशले मैडिसन ने 2025 की एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के मामलों में भारत के टॉप 20 शहरों में से 9 इलाके दिल्ली-एनसीआर के हैं.

इस रिपोर्ट में देश की राजधानी का मध्य दिल्ली इलाका दूसरे पायदान पर है. जबकि, 2024 में दूसरे नंबर पर रहने वाला मुंबई इस बार टॉप 20 शहरों की सूची से बाहर हो गया है. हैरानी की बात यह है कि इस सूची में तमिलनाडु का एक छोटा सा शहर कांचीपुरम टॉप पर है. इस शहर ने दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों को भी पीछे छोड़ दिया है. कांचीपुरम पिछले साल 17वें पायदान पर था, लेकिन इस बार यह शहर पहले स्थान पर है.