17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news दिल्ली :- ठंड में लकड़ी जलाकर हाथ सेंकने पर होगा चालान

दिल्ली :- ठंड में लकड़ी जलाकर हाथ सेंकने पर होगा चालान

12

दिल्ली में प्रदूषण के बढतें स्तर से निपटने के लिए अब दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने एक बड़ा कदम उठाया है। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने कचरे और पत्तों के जलाए जाने से फैलने वाले प्रदूषण पर लगाम लगाने का निर्णय लिया है। वही रात की सर्दी के समय लकड़ी जलाकर हाथ सेंकने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली :- ठंड में लकड़ी जलाकर हाथ सेंकने पर होगा चालाननिगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कचरा और पत्ते जलाने से निकलने वाले धुएं और आग माध्यम होने पर फैलने वाली राख से पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचता है। इससे लोगों को सांस लेने में भी कठिनाई होती है।
अधिकारी बताया कि नाइट पेट्रोलिंग से प्रदूषण के स्तर पर सुधार लाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा सकेगा। राजधानी में कचरे और पत्ते जलाने पर लगे खुले प्रतिबंध के बावजूद जगह-जगह पर्यावरण के लिए घातक ऐसे मामले बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं। निगम ने कहा है कि वह कचरा और पत्ते जलाने की घटनाएं पूरी तरह रोकने को प्रतिबद्ध है ताकि बच्चों, बुजुर्गों समेत नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा की जा सके।दिल्ली :- ठंड में लकड़ी जलाकर हाथ सेंकने पर होगा चालाननिगम ने ऐसे मामले रोकने के लिए रात के समय गश्त लगाने यानी नाइट पेट्रोलिंग के लिए सफाई निरीक्षकों की अध्यक्षता में छ: कर्मचारियों के पांच-पांच टीमें हर जोन में गठित की है। इन टीमों का काम कचरा और पत्ता जलाने के अधिक मामले वाले इलाकों में जाकर रात में गश्त लगाना है। इस दौरान वे कचरा और पत्ते जलाने वालों को रोकने का प्रयास करेंगे तथा कचरा और पत्तों को जला रहे लोगों का मौके पर चालान करेंगे।दिल्ली :- ठंड में लकड़ी जलाकर हाथ सेंकने पर होगा चालानदिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं हो रहा है। वीरवार को भी यहां ‘बहुत खराब’ स्तर पर प्रदूषण रहा। वहीं भलस्वा कचरा ढलान पर आग नहीं बुझ पा रही है। दीपावली से पहले वातावरण में छाई धुंध की वजह से श्वास संबंधी मरीजों को दिक्कतें होनी शुरू हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने भी दीपावली पर पटाखे फोडऩे के सख्त निर्देश जारी किए हैं। बढ़ते प्रदूषण के स्तर के लिए कभी गाडियों को जिम्मेदार ठहराया जाता है, तो कभी पड़ोसी राज्यों में जलने वाली पराली को। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहली ही आगाह कर चुके हैं कि राजधानी फिर से भयानक प्रदूषण की चपेट में आने वाली है।