लालकिला कार धमाके के बाद चाँदनी चौक में खुला बाजार, लेकिन ग्राहकों की कमी — सुरक्षा सख्त

4

लालकिला कार धमाके के बाद आज चांदनी चौक के बाजार पूरी तरह खुले लेकिन ग्राहक नदारद है। व्यापरियों को आज एक बदलाव देखने को मिला!
जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी चल रही है कि लालकिले से सदर बाजार तक आज पटरी नहीं लगी जिससे व्यापरियों मे खुशी देखने को मिल रही है।
एसोसिएशन ने लालकिला धमाके को देखते हुए निजी सुरक्षाकर्मियों, व्यापरियों और अपने कर्मचारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए कहा है

घटना के बाद व्यापारी एसोसिएशन ने सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निम्न निर्देश जारी किए:

दुकानों और प्रतिष्ठानों में निजी सुरक्षा कर्मियों की तैनाती

कर्मचारियों और व्यापारियों को अधिक सतर्क रहने के निर्देश

किसी भी लावारिस सामान या संदिग्ध व्यक्ति की तुरंत एसोसिएशन या पुलिस को जानकारी देने की अपील

तथा किसी भी लावारिस सामान और संदिग्ध व्यक्ति की सूचना एसोसिएशन तथा पुलिस को देने की अपील की है। लोगों का कहना है कि “अगर ऐतिहासिक लालकिला सुरक्षित नहीं है, तो दिल्ली कैसे सुरक्षित रहेगी?”
जनता का विश्वास लौटाने के लिए दिल्ली पुलिस को न केवल सक्रिय रहना होगा, बल्कि लगातार निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करनी होगी। व्यापारी आशा कर रहे हैं कि सुरक्षा बढ़ने और स्थिति सामान्य होने के साथ ही बाज़ार की रौनक आगामी दिनों में वापस लौटेगी।

धन्यवाद

योगेश सिंघल अध्यक्ष
(8750382000)
ऑल बुलियन & ज्वेलर्स एसोसिएशन कूचा महाजनी चांदनी चौक दिल्ली-6