17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news ‘तितली’ ने बदला दिल्ली में, मौसम

‘तितली’ ने बदला दिल्ली में, मौसम

10

ओडिशा के ‘तितली’ चक्रवाती तूफान का असर अब दिल्ली मे भी देखने को मिल रहा है। कल दोपहर दिल्ली एनसीआर मे करीब 1 बजे अचानक आई बारिश और धूलभरी आंधी ने दिल्ली मे ठंड बढ़ा दी।
बता दे कि, दिन में 1 बजे के लगभग मौसम सामान्य था, लेकिन अचानक हुई धूलभरी आंधियां चलने लगीं और शाम होते-होते ठंड बढ़ने लगी। हालत यह हुए कि लोगों को ठंड महसूस होने लगी, जबकि सुबह मौसम बिल्कुल सामान्य था और दिन के 1 बजे तक धूप खिली थी।हालांकि इसे तूफान तितली का असर कम और पहाड़ों में बर्फबारी का ज्यादा असर बताया जा रहा है। वही मौसम विभाग के अनुसार इस साल ठंड कुछ पहले शुरू हो जाएगी क्योंकि बारिश मॉनसून के अंतिम दिनों तक अच्छी-खासी हुई है।लेकिन वही दुसरी तरफ चक्रवाती तूफान तितली ने आंध्र प्रदेश के उत्तर के तटीय इलाकों में काफी कहर बरसा रहा है। जिसके कारण कई बडे हादसे हो चुके है, और कई लोगो की मौत भी हो चुकी है। इसके चलते कई पेड़ उखड़ गए, बिजली के खंभे और मोबाइल टावर गिर गए और फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।