17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home राज्य उत्तराखंड भाजपा प्रदेश कार्यसमिति बैठक में जोशीमठ भू धसाव को लेकर हुई गहन...

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति बैठक में जोशीमठ भू धसाव को लेकर हुई गहन चर्चा

9

जोशीमठ- भाजपा प्रदेश कार्यसमिति बैठक में जोशीमठ आपदा की गंभीरता और सरकार को दिए जाने वाले सुझाव को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी की ओर से आपदा से हुए नुकसान एवं राहत कार्यों को देखने गई पार्टी की 14 सदस्यीय समिति की रिपोर्ट पेश की गई।

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि जोशीमठ में भू-धंसाव की समस्या गंभीर है, जिससे प्रभावित लोगों को काफी आर्थिक हानि हुई है। सीएम पुष्कर धामी के निर्देशों पर प्रशासनिक स्तर से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने से प्रभावित पक्ष संतुष्ट हैं। उन्होंने समस्या के मूल कारणों पर विशेषज्ञ समूह की रिपोर्ट आने के बाद प्रभावित लोगों को राहत व पुनर्वास को लेकर समिति के सुझावों को प्रस्तुत किया।

इस पर सोमवार को होने वाली कार्यसमिति की बैठक में विस्तार से चर्चा होगी। आदित्य कोठारी ने आगे बताया कि संगठन की तरफ से जोशीमठ में चार सदस्यीय आपदा कंट्रोल रूम बनाया गया है। प्रत्येक वार्ड में तीन-तीन वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की टीम प्रभावित क्षेत्र में कार्य कर रही है।

तेल चढ़ाने वाले भक्तों पर इसलिए अपनी कृपा बनाये रखते हैं शनिदेव, ये है वजह