17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh केदारनाथ में बड़ा हादसा…भीमबली में पहाड़ मंदाकिनी नदी पर गिरा, बना तालाब

केदारनाथ में बड़ा हादसा…भीमबली में पहाड़ मंदाकिनी नदी पर गिरा, बना तालाब

23

केदारनाथ के पैदल यात्रा मार्ग में भीमबली में पूरा का पूरा पहाड़ ही दरक कर मंदाकिनी नदी में गिर गया. नदी का प्रवाद रुक गया. एक तरफ तालाब बन गया. ठीक वैसा ही नजारा जैसा साल 2013 में था. किस्मत अच्छी थी कि किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. लेकिन हादसा भयावह था.

11 अगस्त 2024 की दोपहर केदारनाथ के भीमबली में भयानक भूस्खलन हुआ. एक पूरा पहाड़ खिसक कर मंदाकिनी नदी में गिर गया. वहां आ-जा रहे यात्रियों ने इस नजारे का वीडियो बनाया. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे पूरा का पूरा पहाड़ नदी में समा रहा है. पहाड़ के मलबे से नदी का रास्ता रुक गया.

मंदाकिनी नदी के ऊपरी हिस्से की तरफ तालाब बन गया. अच्छी बात ये थी कि इस हादसे में किसी जान नहीं गई. कोई नुकसान नहीं हुआ. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि 11 अगस्त को अपराह्न में भीमबली हेलीपैड के सामने नदी पार पहाड़ी से भूस्खलन हुआ. इससे मंदाकिनी नदी में पानी रुक गया.

अधिकारियों का कहना है की ,किसी प्रकार से जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि गौरीकुंड से रुद्रप्रयाग तक अलर्ट जारी कर दिया गया है. उन्होंने नदी किनारे रह रहे लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति नदी के ओर न जाए. सतर्क रहें।