17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home राष्ट्रीय राज्य सफाई कर्मियों के साथ सफाई कर स्वच्छता का दिया संदेश – शशि...

सफाई कर्मियों के साथ सफाई कर स्वच्छता का दिया संदेश – शशि परमार

2

टूण्डला – पचोखरा में आज समाजसेवी मंडल मंत्री शशिपरमार ने गाँव में तैनात सफाई कर्मचारी ममता वाल्मिक के साथ बस्ती में झाडू लगाकर सफाई अभियान चलाया।और उन्होने कहा हम सभी को ऐसे लोगो की मदद करनी चाहिऐ जो इस आपदा में अपने परिवार और जानमाल की परवाह ना करके समाज को बचाने के लिऐ इस आपदा में लगे है इस कोरोना जैसे वाइरस से केवल सफाई और सयंम और संकल्प के लाँक डाउन होकर करना होगा सरकार द्वारा हर वस्तु और उपयोग की चीज घर घर दी जा रही है प्रदेश और देश में कोई भूँख के कारण परेशान नही है सबको पर्याप्त मात्रा में राशन भी दिया जा रहा है ।और किसान ,मजदूर गरीव ,आदि को पेंशन आदी खाते में भेजी जा चुकी है अन्त मे मंडल मंत्री ने कहा आप सभी सरकार के आदेश का पालन करे लाँक डाउन का उल्लघन करने पर कार्यवाही भी हो सकती है अपने घरो में रहकर ही कोरोना को हराया जा सकता है।