17.6 C
New York
Monday, January 19, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home राज्य उत्तराखंड देहरादून में लोकसभा चुनाव को लेकर गृह सचिव दिलीप जावलकर की अध्यक्षता...

देहरादून में लोकसभा चुनाव को लेकर गृह सचिव दिलीप जावलकर की अध्यक्षता में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो की बैठक

5

पुलिस मुख्यालय देहरादून में गृह सचिव दिलीप जावलकर की अध्यक्षता में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो की बैठक आयोजित की गई। बैठक में लोकसभा चुनाव और कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई। बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से आगामी लोकसभा चुनाव और कानून व्यवस्था के मुद्दों से गृह सचिव दिलीप जावलकर को अवगत कराया। वही गृह सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता की एसओपी का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए उन्होने कहा कि चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने में सभी विभागों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। सभी अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर चुनाव सम्पन्न कराने में अपना सहयोग दें। सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखें। सोशल मीडिया पर प्रसारित कानून व्यवस्था, चुनाव आदि संवेदनशील पोस्टों/फेक न्यूज की नियमित रुप से मॉनिटरिंग किये जाने तथा भ्रामक पोस्टों के तत्काल खण्डन की कार्यवाही करें।