
Reliance Industries Limited के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की वार्षिक आम बैठक में देश के व्यापार जगत और उद्योगपतियों से अपील की कि वे मिलकर भारत को आत्मनिर्भर और सशक्त राष्ट्र बनाने में योगदान दें।
टैरिफ वॉर की पृष्ठभूमि
मुकेश अंबानी ने कहा कि वर्तमान समय में वैश्विक अर्थव्यवस्था कई तरह की व्यापारिक चुनौतियों और टैरिफ वॉर का सामना कर रही है। ऐसे हालात में भारत के लिए अपनी घरेलू क्षमता को मजबूत करना और आत्मनिर्भरता की दिशा में काम करना बेहद आवश्यक है।
आत्मनिर्भरता ही समाधान
उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत के उद्योग जगत को अब केवल आयात पर निर्भर रहने के बजाय, स्वदेशी उत्पादन और नवाचार को प्राथमिकता देनी चाहिए।
मुकेश अंबानी के अनुसार—
“भारत में प्रतिभा और संसाधनों की कोई कमी नहीं है। अगर हम सब मिलकर प्रयास करें तो भारत न सिर्फ़ आत्मनिर्भर बन सकता है, बल्कि दुनिया की अर्थव्यवस्था को नई दिशा भी दे सकता है।”
कारोबार और निवेश का भरोसा
RIL चेयरमैन ने भरोसा जताया कि आने वाले वर्षों में Reliance विभिन्न क्षेत्रों में बड़े निवेश करेगा, ताकि देश में रोज़गार, नवाचार और निर्यात क्षमता को नई गति मिल सके। उन्होंने कहा कि यह समय है जब भारतीय उद्योग घराने एकजुट होकर देश की आर्थिक स्वतंत्रता को मजबूत करें।
मुकेश अंबानी का यह संदेश केवल Reliance के शेयरधारकों के लिए नहीं, बल्कि पूरे उद्योग जगत के लिए है। उन्होंने साफ कहा कि अगर भारत को वैश्विक मंच पर मजबूत बनाना है, तो हर उद्योगपति और कारोबारी को आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को अपनी प्राथमिकता बनाना होगा।