मां की ममता और वर्दी का कर्तव्य, आरपीएफ कांस्टेबल रीना की तस्वीर ने जीता दिल

3

कहते हैं कि दुनिया में जितने भी लोग एहतराम के काबिल हैं उन सभी में सबसे पहला स्थान एक मां का आता है. इसी बात को साबित करती एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें एक महिला आरपीएफ कांस्टेबल को अपने दो फर्ज एक साथ निभाते हुए दिखाया गया है. दरअसल, ये महिला कांस्टेबल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अपने बच्चे को अपनी छाती से बांधकर ड्यूटी करती दिखाई दे रही है.

1 साल के बच्चे को गोद में लिए रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी कर रही रीना

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. इस तस्वीर में एक मां को योद्धा की तरह दिखाया गया है जिसमें वो अपनी छोटे से बच्चे को छाती से बांधे हाथ में लठ लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अपनी ड्यूटी निभा रही है. यह तस्वीर ऐसे वक्त में वायरल हुई है जब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गत शनिवार मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी इसके अलावा कई लोग घायल हो गए थे. अब ये साहसी मां, अपनी औलाद के साथ साथ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भी सुरक्षा कर रही है.

एक साथ निभा रही दो-दो फर्ज

इस महिला कांस्टेबल का नाम रीना बताया जा रहा है जिसे एक साल की बेटी है और वो उसे घर पर किसी के भरोसे छोड़ नहीं सकती इसलिए उसे ड्यूटी पर लाना मजबूरी है. ऐसे में एक हाथ में डंडा लिए और दूसरे हाथ से बच्चे को संभालते हुए रीना की तस्वीरें जब वायरल हुईं तो लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की. फिलहाल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हालात काबू में है और पुलिस व्यवस्था कड़ी चाक चौबंद है.

तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई वैसे ही यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में तारीफों के पुल बांध दिए, एक यूजर ने लिखा…मां तो मां होती है, इसे हराना किसी के बस की बात नहीं है. एक और यूजर ने लिखा…मां से बड़ा योद्धा कोई नहीं. किस्मत वालों के सिर पर मां का साया होता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…आज मुझे मेरी मां बहुत याद आ रही है.