17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood साहो के रिलीज से नहीं पड़ा मिशन मंगल-बाटला हाउस को खास फर्क

साहो के रिलीज से नहीं पड़ा मिशन मंगल-बाटला हाउस को खास फर्क

8

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मिशन मंगल और जॉन अब्राहम की बाटला हाउस रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही हैं। लेकिन अब प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म साहो सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। साहो के रिलीज के बाद ऐसा माना जा रहा है कि इससे फिल्म बाटला हाउस और मिशन मंगल की कमाई में गिरावट आई है।

अब इस फिल्म के ओपनिंग डे के कलेक्शन भी सामने आ गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने सभी भाषाओं में कुल-मिलाकर 60-70 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।वहीं, मिशन मंगल की बात करें तो ये फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने की ओर तेजी से बढ़ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, मिशन मंगल ने शुक्रवार को 12.5 करोड़ रुपये की कमाई की है।

इसके साथ ही इस फिल्म ने अब तक 180 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ये फिल्म अब जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। जबकि जॉन स्टारर फिल्म बाटला हाउस 100 करोड़ के काफी करीब है। ये फिल्म अब तक करीब 94 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।