15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन के मौके पर अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की बड़े पर्दे पर कड़ी टक्कर देखने को मिली। अक्षय कुमार स्टारर मिशन मंगल और जॉन अब्राहम की बाटला हाउस का क्लैश देखने लायक था। हालांकि बड़े क्लैश के बावजूद दोनों फिल्में अच्छी कमाई करने में कामयाब रही हैं।
एक तरफ मिशन मंगल 200 करोड़ के आंकड़ें की ओर बढ़ रही है तो वहीं जॉन की बाटला हाउस 100 करोड़ की रेस में बनी हुई है। मिशन मंगल ने रिलीज के 15 दिनों में 178.11 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। बाटला हाउस 15 दिनों में करीब 90 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।