भारतीय महिला मुक्केबजी की शान और सुपरमॉम एमएसी मैरी कॉम ने शानिवार को वर्ल्ड चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया है। दिल्ली के केडी जधव हॉल में हुई 48kg कैटिगरी के फाइनल मैच में मेरी कॉम ने यूक्रेन की हन्ना ओकोता को मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है।
इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही मेरी कॉम ने छठी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है। मेरी कॉम अब दुनिया में सबसे ज्यादा वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम करने वाली पहली महिला बॉक्सर बन गई हैं। यह दूसरा मौका है जब वह खिताबी फाइट के लिए घरेलू फैंस के सामने थीं और खिताब भी अपने नाम किया है।