17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Entertainment रिक्शे वाले की बेटी मान्या का ‘जलवा’

रिक्शे वाले की बेटी मान्या का ‘जलवा’

11

 

मूल रुप से उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाली मान्या सिंह मिस इंडिया फेमिना 2020 रनरअप बनी है । रनरअप का क्राउन पहन कर भावुक हुई मान्या सिंह । मान्या सिंह के पिता पेशे से ऑटो रिक्शा ड्राइवर हैं जबकि मां मुंबई के एक सलुन में हेयर ड्रेसर हैं । मान्या पढ़ाई के साथ साथ कॉल सेंटर में नौकरी भी करती थी साथ ही उन्होंने  10 तक की पढ़ाई लोहिया इंटर कॉलेज कुशीनगर से की है जिसके बाद उनका परिवार मुंबई आ गया । मान्या ने ठाकूर कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड बैंकिंग से ग्रेजुएशन किया है । मान्या के दोस्तों को भी नहीं पता था की वे मॉडलिंग और मिस इंडिया प्रतियोगिता में लोगों को ये बताएंगी की उनके पिता एक रिक्शा चालक हैं । ग्रेजुएशन के दौरान भी उन्होंने ये बात अपने दोस्तों को नहीं बताई थी क्योंकि उन्हें डर था की उनके दोस्त उनसे बात करने छोड़ देंगे ।

मान्या के माता पिता ने कभी सोचा भी नहीं था की मान्या अपने सपनों को पूरा कर सकेंगी । मान्या 2020 में मिस यूपी चुनी जा चुकी हैं जिसके बाद वे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलना चाहती थी लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो सकी । मान्या का पिता को उम्मीद है की यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मान्या को मिलने के लिए जरुर बुलाएंगे । मान्या सिंह की कामयाबी मध्यम और उच्च वर्ग के बीच के अंतर को पाटने की मिसाल है जो बताता है की मध्यम वर्ग की बेटियां भी ठान ले तो अपने सपनों को पूरा कर सकती हैं ।