बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सख्त कदम उठाते हुए एआईएडीएमके के सांसदों को सस्पेंड कर दिया। सदन के वेल में लगातार आने और सदन की कार्यवाही को लगातार बाधित करने के कारण लोकसभा अध्यक्ष ने यह सख्त कदम उठाया। महाजन ने एआईएडीएमके के 26 लोकसभा सांसदों को बर्खास्त कर दिया।
दरअसल एआईएडीएमके के यह सदस्य कावेरी विवाद को लेकर लोकसभा में हंगामा कर रहे थे। गौरतलब है कि बुधवार को ही राज्यसभा में हंगामा करने और वेल में आने के कारण सभापति एम वेंकैया नायडू ने भी एआईएडीएमके और डीएमके के 12 सदस्यों को एक दिन की कार्यवाही में हिस्सा लेने से रोक दिया था।
वही लोकसभा अध्यक्ष के इस फैसले के जवाब में बर्खास्त सांसद एम थंबीदुरई ने एआईएडीएमके के सांसदों पर हुई इस कार्रवाई को लेकर बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि चुनाव आने वाले हैं और बीजेपी वहां कुछ सीटें जीतना चाहती है इसीलिए उसने कर्नाटक को डेम बनाने की इजाजत दे दी है। सांसद ने कहा कि प्रदर्शन करना उनका लोकतांत्रिक अधिकार है।