जानिए क्यों बोनी कपूर उड़ाते थे बचपन में जाह्नवी कपूर के पैरो का मजाक..

1

 जाह्नवी कपूर ने पिछले साल “धड़क” से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास बिजनेस किया था। जाह्नवी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। अक्सर वे जिम के वीडियो पोस्ट करती रहती हैं।

आपको बता दें पिछले दिनों जाह्नवी ने अपनी बहन खुशी के साथ नेहा धूपिया के शो में गई थी यहां एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनके पिता बोनी कपूर बचपन से उनके पैरों का मजाक उड़ाते थे।

जाह्नवी ने अपने टोन्ड और शेप्ड लैग्स का सीक्रेट को बताते हुए कहा-”ये सब उनके पिता बोनी कपूर की वजह से हुआ है। वे बचपन में मेरे पैरों का मजाक उड़ाते थे

और कहते थे ”चिकन लेग्स” इस वजह से मैंने अपने पैरों पर कड़ी मेहनत की” एक्ट्रेस पहली फिल्म की रिलीज के बाद से ही सुर्खियां बटोर रही हैं। उनकी हर अपीयरेंस को कैप्चर किया जाता है। सोशल मीडिया पर फैंस अटेंशन मिलती रहती है। नेहा धूपिया के शो में कहा कि खुद को मिल रही अटेंशन से वे खुश हूं उन्हें इससे प्यार है।