17.6 C
New York
Friday, January 23, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news जानिए गुजरात की इस लड़की ने सारे एंट्रेस एग्जाम किए क्रैक, एमआईटी...

जानिए गुजरात की इस लड़की ने सारे एंट्रेस एग्जाम किए क्रैक, एमआईटी से मिली स्कॉलरशिप

32

आजकल ज्यादातर बच्चे पढ़ाई के नाम से भागते है औऱ हाईस्कूल या इंटर कर के समझते है कि मानों उन्होनें कोई जंग जीत ली है लेकिन कुछ बच्चों की पढ़ने में खूब रुची होती है, ऐसे ही इस लड़की ने भारत के हर बड़े एंट्रेस एग्जाम में सफलता प्राप्त की है गुजरात में सूरत की रहने वाली स्तुति खंडवाला ने एक साथ MBBS, NEET,AIIMS, JEE (Main)  के एग्जाम को क्रैक कर के एक बड़ी सफलता प्राप्त की है।

स्तुति ने इन सारी परीक्षाओं को न सिर्फ पास किया है बल्कि अच्छे नंबर प्राप्त किए है NEET 2019 के एग्जाम में आल इंडिया 71वी रैंक औऱ AIIMS के रिजल्ट में आल इंडिया 10वी रैंक हासिल की है। स्तुति ने परीक्षा में ऐसे नंबर पाने के लिए कड़ी मेहनत की है ऐसे नंबर लाने के लिए किताबी कीड़ा होना जरुरी है।

इतना ही नहीं स्तुति को दुनिया के नंबर वन और अमेरिका के टॉप कॉलेज मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में एडीमीशन मिला है, खबरों के मुताबिक स्तुति ने पढ़ाई का श्रय अपने माता पिता और शिक्षकों को दिया है एमआईटी से ग्रेजुएशन को पूरा करने के बाद रिसर्च की फील्ड में जाना चाहती है।

उम्मीद है स्तुति अमेरिका में भी भारत का नाम रोशन करेंगी।