17.6 C
New York
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news पूंछ हमले के पीछे किसका हाथ, क्या है खुफिया सूत्रों का दावा...

पूंछ हमले के पीछे किसका हाथ, क्या है खुफिया सूत्रों का दावा जानिए

37

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार शाम वायुसेना के काफिले पर हमले में शामिल आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों ने बड़ा अभियान चलाया है। सुरनकोट के शाहसितार इलाके में हुए इस हमले की जगह के 20-25 किलोमीटर के दायरे में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और SOG के एक हजार से ज्यादा जवान तलाशी में जुटे हैं। पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। शक है कि इस हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ हो सकता है। आतंकियों की संख्या कम से कम चार मानी जा रही है। खुफिया सूत्रों ने बताया कि आतंकियों के इसी समूह ने पिछले साल 21 दिसंबर को इसी इलाके में घात लगाकर हमला किया था, जिसमें चार जवान शहीद हुए थे और तीन घायल हुए थे।

माना जा रहा है कि PoK में बैठे लश्कर के ऑपरेशनल कमांडर साजिद जट्ट उर्फ हबीबुल्ला मलिक उर्फ साजिद लंगड़ा ने यह हमला करवाया है। इस हमले में एक वायुसैनिक शहीद हुआ और चार अन्य घायल हैं। घात लगाकर हुए इस हमले के बाद आतंकी जंगल में भाग गए थे। उनकी तलाश में सेना के हेलिकॉप्टर, ड्रोन और कुछ अन्य खास गैजेट की मदद ली जा रही है। आंतकियों ने हमले में AK असॉल्ट राइफलों, अमेरिकी M4 कार्बाइन और स्टील की गोलियों का इस्तेमाल किया है। जवानों के सीने, सिर और गर्दन में गोलियां लगी हैं।