बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार अपनी फिल्मों के अलावा फैमिली मैन के इमेज के लिए जाने जाते हैं। आज अक्षय अपनी फिल्मों में भले ही बिजी हो लेकिन अपने पूरे परिवार को वक्त देना कभी नहीं भुलते। जिसकी वजह है अक्षय और ट्विंकल खन्ना की शादी। अक्षय का मानना है कि ट्विंकल से शादी के बाद अक्षय का पूरी फोकस उनके करियर और फैमिली पर चला गया।
एक वक्त था जब अक्षय अपने लव अफेयर की वजह से काफी चर्चा में थे। अक्षय का रिश्ता कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ रह चुका है। जिनमें रवीना टंडन,शिल्पा शेट्टी,आयशा झुल्का,पुजा बत्रा और कई अभिनेत्री शामिल है। लेकिन आज अक्षय ट्विंकल के साथ काफी खुश हैं। 1 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों 17 जनवरी 2001 को ये कपल शादी के बंधन में बंध गया। आज इनकी शादी को 19 साल पूरे हो गए है। आइए देखते हैं कि शादी की कुछ तस्वीरे।