कोरोना : केरल के अलावा इन चार राज्यों में अब बढ़ी टेंशन

0

केरल के अलावा इन चार राज्यों में अब बढ़ी टेंशन

राज्य में पिछले 5 दिन में 1.5 लाख और नए कोरोना के केस सामने आये है केरल राज्य में लगातार चौथे दिन कोरोना मरीज की संख्या करीब 30000 से अधिक पायी गयी है केरल में 24 घंटे में लगभग 45000 कोरोना मरीज की संख्या मिली है

केरल

केरल राज्य में पिछले 5 दिन में कोरोना के नए केस करीब 1. 5 लाख के कोरोना के नए केस सामने आये है केरल राज्य के अलावा अन्य चार राज्य ( महाराष्ट, मिजोरम , तमिलनाडु , और कर्नाटक ) में कोरोना के मामले सामने आये है पुरे भारत में पिछले 24 घंटे में करीब 45000 हजार नए मामले सामने आये है इनमे 45000 केस में से ही केरल राज्य में करीब 31 हजार 265 केस सामने आये है कोरोना के बढ़ते केस को केंद्र सरक की तरफ से कोरोना गाइडलाइन के समय को बढ़ा कर 30 सिंतबर कर दी है केंद्र सरकर ने राज्य सरकार को त्यौहार के समय पर अधिक सुरक्षा व सतर्कता रहने को कहा है राज्य सरकार को अगर जरुरत पड़ने पर प्रतिबंध लगने की पूरी छूट दी है

पिछले 24 घंटे में केरल में सबसे अधिक मौत

केरल राज्य में लगातार कोरोना के केस की संख्या 30 के लगभग हो गयी है इनसे पहले देश में कोरोना के कुल केसो की संख्या 46 हजार 783 थी हालांकि के राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी टेस्ट का रेट (TRP) शुक्रवार को 19. 22% से घटकर 18.67% हो गया है पुरे भारत में कोरोना से 444 मरीजों की मौत हुई थी जिसमे सबसे ज्यादा केरल में 153 मरीजों की मौत, महाराष्ट में 126 केरल में फिर से लगा रविवार का फूल लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू ओडिशा में 68 , तमिलनाडु में 21 और आंध्र प्रदेश में 19 मरीजों की मौत हुई है covid

केरल में फिर से लगा रविवार का फूल लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू

राज्य में सोमवार से शनिवार तक १० बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक रहेंगे नाइट कर्फ्यू और रविवार को फूल लॉकडाउन लगाने का आदेश दे दिया है भारत देश के प्रमुख एक्सपार्ट की एक हाईलेवल पर ऑनलाइन बैठक का आयोजन 1 सितंबर को की गयी है  राज्य में कोरोना के मामले बढ़ाते देख कर इस स्थिति से निपटने के लिए इनके तौर तरीको पर बात की जाएगी जिससे केरल के लोगो को बचा सके कोरोना की तीसरी लहार से|

महाराष्ट्र राज्य में कोरोना के 4831 नए मामले

महाराष्ट्र राज्य में शनिवार को कोरोना से संक्रमित 4831 नए केस सामने आये है महाराष्ट्र राज्य के स्वास्थ्य विभाग से एक अधिकारी के अनुमान से नए मामले सामने आने के बाद कुल कुल संक्रमित केस की संख्या अब बढ़कर 46,52 ,273 हो गयी है कोरोना-19 से महाराष्ट्र राज्य में 126 मरीजों की मौत हो गयी है इनकी मौत के बाद महाराष्ट्र राज्य में कुल कोरोना से मौतों की संख्या कुल 1. 37 लाख के करीब पहुच गयी है

मिजोरम में कोरोना से संक्रमण मरीजों की बढ़ोतरी

मिजोरम राज्य में भी कोरोना मरीजो की संँख्या में बढ़ोतरी सामने आये है पिछले 24 घंटे में कोरोना के मरीजों की संख्या 888 हो गयी है एक दिन पहले मिजोरम राज्य में 905 कोरोना मरीजों के मामले सामने आए थे यह मामले 10 अगस्त से कोरोन के केस ने रफ़्तार पकड़ी ली है

तमिलनाडु में भी कोरोना सबसे अधिक प्रभावित

तमिलनाडु राज्य में इस शनिवार को कोरोना के केस 1551 सामने आए है
इनके बाद तमिलनाडु राज्य में कोरोना से संक्रमण केसो की संख्या बढ़कर 26.10 लाख के लगभग हो गयी है इस के दौरान 21 मरीजों की मौत के साथ अब मरने वालो की संख्या करीब 34,856 पहुंच गयी है कोयंबटूर में भी सबसे नए केस करीब 230 मरीज मिले है इसके अलावा चैन्नई में 182 , चेंगलपेट में 122 और इरोड में 115 नए मामले सामने आए है

कर्नाटक में भी कोरोना के नए केस 1200 के पार

कर्नाटक में शनिवार को कोरोना के 1,229 नए केस सामने आए हैं और 13 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि राज्यभर में 1,289 और मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं। बेंगलुरु में 310 मामले आए हैं और 329 मरीज ठीक हुए। संक्रमण दर 0.66 प्रतिशत रही, जबकि मृत्यु दर 1.05 प्रतिशत है। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 18,897 है।

एक्सपर्ट पैनल की राय के उलट IIT वैज्ञानिक का दावा, बोले- अब नहीं आएगी कोरोना की लह
एक्सपर्ट पैनल की राय के उलट IIT वैज्ञानिक का दावा, बोले- अब नहीं आएगी कोरोना की लहर
कोरोना की वैक्सीन के 63 करोड़ से अधिक डोज दी गई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को एक बैठक में कहा कि देश में अभी तक कोविड वैक्सीन की कुल 63 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी है। शनिवार की शाम
को 7 बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को कोविड-19 COVAXIN वैक्सीन की 65 लाख से अधिक डोज दी गईं।