
लखनऊ से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां प्रेम शंकर तिवारी नाम के शख़्स ने अपने मृत पिता को कागजों पर ज़िंदा दिखाकर सालों तक पेंशन हड़प ली. बेटे ने किसी और शख़्स को किराये पर पिता बनाकर अफसरों को गुमराह किया. वहीं मामला पकड़ में आने पर अब पेंशन विभाग ने शख़्स को वसूली का नोटिस जारी कर दिया है. ये पूरा मामला लखनऊ के तेलीबाग इलाके का है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि इतने बड़े फर्जीवाड़े के बावजूद अब तक आलोक तिवारी के खिलाफ कोई FIR दर्ज नहीं की गई है.
विभाग का कहना है कि अगर रिकवरी नहीं होती तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उधर, पेंशन विभाग में पिछले दो सालों में ऐसे कई घपले सामने आ चुके हैं, जिससे विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.