बरसात के बाद फिर गूंज उठा केदारनाथ धाम, अब तक 17 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे दर्शन को

4

बरसात का मौसम समाप्त होते ही केदारनाथ धाम की तीर्थयात्रा ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। दूसरे चरण की यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक 17 लाख से अधिक भक्त बाबा केदारनाथ के दर्शन कर पुण्य अर्जित कर चुके हैं। प्रतिदिन दस हजार से अधिक तीर्थयात्री धाम पहुंच रहे हैं, जिससे केदारपुरी में फिर से रौनक लौट आई है।

मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। सुहावने मौसम के कारण तीर्थयात्री न केवल बाबा के दर्शन कर रहे हैं, बल्कि बर्फ से ढकी पर्वत श्रृंखलाओं और हरियाली से सजी घाटियों के मनमोहक दृश्यों का भी आनंद उठा रहे हैं।

बरसात के दौरान रुकी थी यात्रा

अगस्त माह में हुई अतिवृष्टि के चलते केदारनाथ यात्रा प्रभावित हुई थी। गौरीकुंड हाईवे और आस्था पथ पर भूस्खलन तथा भूधंसाव के कारण यात्रा को कुछ दिनों के लिए स्थगित करना पड़ा था। उस दौरान प्रतिदिन महज पांच हजार श्रद्धालु ही दर्शन कर पा रहे थे।

अब लौट आई चहल-पहल

मौसम सामान्य होने के बाद यात्रा ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। अब तक 17,12,613 तीर्थयात्री बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं। स्थानीय व्यापारी विनोद सेमवाल के अनुसार, “बरसात के बाद यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ी है। जत्थों में आ रहे श्रद्धालुओं से बाजारों में फिर से रौनक लौट आई है।” बरसात के बाद पहाड़ियों पर उगी हरी-भरी घास और स्वच्छ वातावरण ने भी यात्रियों को आकर्षित किया है। श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के साथ-साथ प्रकृति की इस दिव्यता का अनुभव कर स्वयं को धन्य महसूस कर रहे हैं।

सुरक्षा और सुविधाएं बेहतर

जिला प्रशासन और बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने सुरक्षा, आवास और चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ़ किया है। गौरीकुंड से केदारनाथ मार्ग पर सुरक्षा बलों और राहत दलों की तैनाती की गई है। जैसे-जैसे शीतकाल नजदीक आ रहा है, यात्रा सीजन के अंतिम चरण में श्रद्धालुओं की संख्या में और वृद्धि की संभावना जताई जा रही है। बाबा केदारनाथ की पवित्र नगरी एक बार फिर श्रद्धा और भक्ति से गूंज उठी है।