17.6 C
New York
Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood फिल्मों में नेगेटिव रोल के लिए तैयार हैं करीना कपूर

फिल्मों में नेगेटिव रोल के लिए तैयार हैं करीना कपूर

2

सैफू मियां की बेगम करीना कपूर को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल पूरे करने में एक ही साल बचा है और करीना को लगता है कि अब वे नेगेटिव किरदार निभाने के लिए तैयार हैं। करीना ने अपने करियर में पहली बार नेगेटिव रोल फिल्म फिदा (2004) में निभाया था। इस फिल्म में करीना ने कैमियो किया था।

फिल्म में करीना एक ऐसी महिला बनी थीं, जो एक आदमी को उसकी प्रेमिका की गलती की सजा दिलवाती हैं। फिल्म फिदा में करीना संग शाहिद कपूर और फरदीन खान थे। करीना की फिल्म हीरोइन भी एक अच्छा उदाहरण है कि करीना नेगेटिव या ग्रे किरदारों को अच्छे से निभाती हैं।

लैक्मे फैशन वीक 2019 में बात करते हुए कहा, “अगर रोल अच्छा हुआ तो मैं नेगेटिव किरदार जरूर निभाना चाहूंगी. मैं ऐसा जरूर करना चाहूंगी”। जिसे देखकर साफ लगता है कि करीना अब नेगेटिव रोल के लिए साफ तैयार हैं।