17.6 C
New York
Sunday, January 18, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news कपिल के नए शो में सलमान के बाद ये स्टार होंगे गेस्ट…

कपिल के नए शो में सलमान के बाद ये स्टार होंगे गेस्ट…

1

कुछ दिनों पहले शादी की खबर के बीच में ही कपिल शर्मा ने अपने आने वाले नए शो ‘द कपिल शर्मा शो का भी ऐलान कर दिया था। कपिल शर्मा एक बार फिर अपनी मस्ती और स्टेंडअप कॉमेडी से सबको हसाने और खुश करने आ रहे हैं। और फैन्स के लिए अच्छी खबर यह है कि उन्होंने ‘द कपिल शर्मा शो’ की शूटिंग भी शुरू कर दी है।

कपिल शर्मा के नए शो‘द कपिल शर्मा शो’में पहले गैस्ट के तौर पर सलमान खान ने अपने परिवार के साथ नजर आएंगे। इस खबर के बाद से पहले एपिसोड के धमाकेदार होने की उम्मीदें की जा रही है। कपिल शर्मा ने शो का पहला एपिसोड बीते दिनों ही शूट किया है। पहले एपिसोड के बाद ‘द कपिल शर्मा शो के दूसरे गेस्ट की बात करें तो वो होंगे।

खबरों के मुताबिक रणवीर सिंह 7 दिसम्बर को  कपिल शर्मा के साथ शूटिंग करेंगे और रणवीर सिंह दुसरे गेस्ट के तौर पर अपने शादी स्पेशल के लिए आएंगे या अपनी फिल्म सिम्बा के प्रमोशन के लिए आएंगे। ‘द कपिल शर्मा शो’ अगले साल 2019 में जनवरी से ऑन-एयर होगा।

यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-