कैलाश विजयवर्गीय का विवादित बयान : विदेशी स्त्री से उत्पन्न संतान कभी देश हित और राष्ट्र प्रेम का अनुगामी नहीं हो सकता

1

 अभी हाल ही पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद अधिकतर बीजेपी नेता शांत हैं। तो वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विवादित बयान दिया है उन्होंने अपने ट्विटर हेंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा की “विदेशी स्त्री से उत्पन्न संतान कभी देश हित और राष्ट्र प्रेम का अनुगामी नहीं हो सकता।

विजयवर्गीय के इस ट्वीट को सोनिया गांधी और उनके सुपुत्र कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से जोड़कर देखा जा रहा है। इससे पहले भी विजयवर्गीय नेशनल हेराल्ड केस  को लेकर सोनिया और राहुल को मिली जमानत पर कहा था की क्या सचमुच सोनिया जी इंदिरा जी की बहू हैं? सास ने हंसते-हंसते जेल चुनी थी और बहू ने डरते-डरते बेल।

यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-