17.6 C
New York
Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news दिल्ली में पत्रकार ने आत्महत्या की

दिल्ली में पत्रकार ने आत्महत्या की

1

बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में मंगलवार को एक पत्रकार ने कथित रूप से चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान पंजाब के मुक्तसर जिला निवासी अमनदीप सिंह (24) के रूप में हुई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि सिंह रीढ़ की हड्डी की टीबी से पीड़ित थे। उनका दिल्ली के सरिता विहार स्थित अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था।

सिंह चंडीगढ़ में एक समाचार चैनल में काम करते थे। वह दो दिन पहले इलाज के लिए दिल्ली आए थे। पुलिस को सुबह चार बजकर 37 मिनट पर सूचना मिली कि किशनगंज के खंभा संख्या 376-378 के निकट ट्रेन की पटरी पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सब्जी मंडी शवगृह भेज दिया गया है।