17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh कैंची धाम तक पहुंची Jio True 5G सेवा, आस्था और कनेक्टिविटी का...

कैंची धाम तक पहुंची Jio True 5G सेवा, आस्था और कनेक्टिविटी का संगम

67

रिलायंस जियो, दुनिया के सबसे बड़े निजी मोबाइल डेटा नेटवर्क, ने उत्तराखंड के प्रसिद्ध कैंची धाम में अपनी अत्याधुनिक ट्रू 5G सेवाएं शुरू कर दी हैं। इस लॉन्च के साथ, जियो इस क्षेत्र में 5G सेवाएं प्रदान करने वाला पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया है। साथ ही, कंपनी ने अपने 4G नेटवर्क को भी और मजबूत किया है, जिससे स्थानीय निवासियों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, व्यापारियों और छात्रों को निर्बाध हाई-स्पीड कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे पूरे राज्य में डिजिटल सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा और संचार के नए अवसर खुलेंगे।

उत्तराखंड में जियो की मजबूत उपस्थिति देहरादून से लेकर भारत-तिब्बत सीमा के पास स्थित अंतिम भारतीय गांव माना तक फैली हुई है। जियो का व्यापक नेटवर्क चारधाम, श्री केदारनाथ धाम के यात्रा मार्ग और 13,650 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे तक सेवा प्रदान करता है।

इस क्षेत्र में जियो ट्रू 5जी सेवा के लॉन्च के साथ, स्थानीय निवासी अब जियो एयरफाइबर सेवा का भी लाभ उठा सकेंगे। यह भारत की नवीनतम होम एंटरटेनमेंट और वाई-फाई सेवा है, जो टीवी और ब्रॉडबैंड उपयोगकर्ताओं को एकीकृत सेवा के माध्यम से विश्वस्तरीय डिजिटल अनुभव प्रदान करती है। जियो एयरफाइबर के साथ ग्राहकों को डिजिटल एंटरटेनमेंट, ब्रॉडबैंड, स्मार्ट होम सर्विस और होम डिवाइसेस बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के मिलेंगे। जियो की 4जी और 5जी सेवाएं उन्नत नेटवर्क क्षमता, कम विलंबता (लो-लेटेंसी) और अल्ट्रा-फास्ट स्पीड के साथ आती हैं, जिससे ग्राहकों को बेहतरीन डिजिटल अनुभव प्राप्त होता है।