17.6 C
New York
Friday, January 23, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh ISRO को 101वें मिशन में झटका, PSLV-C61 से ईओएस-09 सैटेलाइट लॉन्च हुआ...

ISRO को 101वें मिशन में झटका, PSLV-C61 से ईओएस-09 सैटेलाइट लॉन्च हुआ असफल

15

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) को रविवार को अपनी 101वीं ऐतिहासिक लॉन्चिंग के दौरान बड़ा झटका लगा। ईओएस-09 पृथ्वी अवलोकन उपग्रह का प्रक्षेपण PSLV-C61 रॉकेट के जरिए किया गया, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण मिशन असफल रहा। इस बात की जानकारी इसरो के अध्यक्ष वी. नारायणन ने एक प्रेस वार्ता में दी।

ISRO प्रमुख ने बताया कि लॉन्च के पहले दो चरण सफलतापूर्वक पूरे किए गए थे, लेकिन तीसरे चरण के दौरान तकनीकी समस्या उत्पन्न हो गई, जिसके कारण मिशन को पूरा नहीं किया जा सका। उन्होंने कहा, “आज हमने PSLV-C61 के प्रक्षेपण का प्रयास किया। इसमें चार चरण होते हैं। पहले दो चरणों का प्रदर्शन अपेक्षित था, लेकिन तीसरे चरण में खामी देखी गई। अब हम संपूर्ण प्रदर्शन का अध्ययन कर रहे हैं और जल्द ही दोबारा लौटेंगे।”

माना जा रहा है कि उड़ान के तीसरे चरण में आई इस तकनीकी खामी की विस्तृत जांच की जा रही है। विशेषज्ञों की एक टीम उपग्रह प्रणाली और रॉकेट के तीसरे इंजन के प्रदर्शन का विश्लेषण कर रही है ताकि समस्या की जड़ तक पहुँचा जा सके।

ईओएस-09 मिशन का उद्देश्य पृथ्वी की सतह का उच्च-रिज़ॉल्यूशन अवलोकन करना था, जिसका उपयोग कृषि, पर्यावरण निगरानी, और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में किया जाना था।

इस असफलता के बावजूद ISRO का कहना है कि वह अपने मिशन और वैज्ञानिक अनुसंधान के प्रति प्रतिबद्ध है और जल्द ही इस तकनीकी गड़बड़ी को दूर कर अगले प्रक्षेपण की घोषणा करेगा।