Home news प्रधानमंत्री पद के लिए अल्लावी को नामित किए जाने का इराकी प्रदर्शनकारियों...

प्रधानमंत्री पद के लिए अल्लावी को नामित किए जाने का इराकी प्रदर्शनकारियों ने किया विरोध

इराक में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने निवर्तमान प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल महदी का स्थान लेने के लिए पूर्व संचार मंत्री मोहम्मद अल्लावी को चुने जाने का विरोध किया है। प्रदर्शनकारियों द्वारा अल्लावी को खारिज किए जाने के कारण नामित प्रधानमंत्री के सामने महीनों से चल रही असैन्य अशांति सुलझाने को लेकर पेश आने वाली चुनौतियां और बढ़ गई हैं। इस बीच, शुरुआत में विद्रोहियों को समर्थन देने वाले शिया धर्मगुरु मुक्तदा अल सद्र का झुकाव राजनीतिक प्रतिष्ठान की ओर हो जाने से प्रदर्शनकारियों के बीच भी फूट पड़ गई है।

दरअसल, अल-सद्र ने अल्लावी का समर्थन किया था और मौजूदा सरकार ने अगले प्रधानमंत्री के लिए उन्हें ही चुना है जिसके कारण शिया धर्मगुरु के रुख में बदलाव आया है। अल-सद्र ने राजधानी और देश के दक्षिण में मौजूद प्रदर्शनकारियों में शामिल अपने अनुयायियों से कहा कि वे सड़कों को बंद न करें और सामान्य स्थिति बहाल करें। इससे नाराज कुछ प्रदर्शनकारियों को लगता है कि अल-सद्र ने उन्हें धोखा दिया है

और वह राजनीतिक हित प्राप्त हासिल करना चाहते हैं। प्रतिद्वंद्वी दलों ने कई महीनों की चर्चा के बाद राजनीतिक गतिरोध दूर करते हुए निवर्तमान महदी का स्थान लेने के लिए शनिवार को अल्लावी (66) को नामित किया था। इराक में सैंकड़ों छात्रों ने अल्लावी को खारिज करते हुए प्रदर्शन किए। तहरीर में एक प्रदर्शनकारी हादी साफिर ने कहा, ‘‘हम अल्लावी को नहीं चाहते, क्योंकि वह पार्टियों का चुना एक पार्टी सदस्य है। हमें एक स्वतंत्र उम्मीदवार चाहिए।’’

Exit mobile version