टिहरी झील में आज से शुरू हुआ अंतरराष्ट्रीय वाटर स्पोर्ट्स महाकुंभ, 22 देशों के 300 खिलाड़ी कर रहे भाग

1

टिहरी झील आज से तीन दिनों के लिए अंतरराष्ट्रीय रोमांच और प्रतिस्पर्धा का केंद्र बन गई है। शुक्रवार से यहां इंटरनेशनल प्रेज़िडेंट कप और चौथे टिहरी वाटर स्पोर्ट्स का भव्य आगाज़ हुआ। इंडियन कयाकिंग एंड केनोइंग एसोसिएशन (आईकेसीए) के सहयोग से आयोजित यह अंतरराष्ट्रीय आयोजन 30 नवंबर तक चलेगा।

इस प्रतियोगिता में भारत सहित 22 देशों के लगभग 300 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। गुरुवार देर शाम तक अधिकांश टीमें, उनके कोच और आयोजन से जुड़े अधिकारी कोटीकॉलोनी पहुंच चुके थे। खिलाड़ियों के आगमन से पूरा झील क्षेत्र उत्साह, ऊर्जा और अंतरराष्ट्रीय माहौल से भर उठा है।

टिहरी झील बन रही है एडवेंचर स्पोर्ट्स की वैश्विक पहचान

बीते वर्षों में टीएचडीसी की पहल पर टिहरी झील साहसिक जल क्रीड़ाओं का बड़ा केंद्र बनकर उभरा है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं ने इस झील को एडवेंचर स्पोर्ट्स का नया हॉटस्पॉट बना दिया है। इस वर्ष भी टीएचडीसी और आईकेसीए ने आयोजन के लिए व्यापक तैयारियाँ की हैं ताकि प्रतियोगिता सुचारू और उच्च स्तर पर संपन्न हो सके।

झील क्षेत्र में सौंदर्यीकरण से लेकर प्रकाश व्यवस्था, लाइनिंग, हेलीपैड और तकनीकी उपकरणों तक सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ पूरी कर ली गई हैं। रंग-बिरंगे सजावटी तत्वों के साथ पूरा क्षेत्र खिलाड़ियों और पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है।

कयाकिंग और केनोइंग की रोमांचक स्पर्धाएँ होंगी आकर्षण का केंद्र

टीएचडीसी के डीजीएम एवं कार्यक्रम समन्वयक मोहन सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं और लगभग सभी प्रतिभागी पहुंच चुके हैं। तीन दिनों तक अलग-अलग श्रेणियों में ओपन कयाकिंग और केनोइंग मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के बीच होने वाली यह प्रतिस्पर्धा रोमांच और कौशल दोनों का अनूठा संगम पेश करेगी।

स्थानीय पर्यटन और अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा

इस मेगा आयोजन से न केवल साहसिक खेलों को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि टिहरी झील क्षेत्र में पर्यटन एवं स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नई गति मिलने की उम्मीद है। एडवेंचर प्रेमियों और खिलाड़ियों के जुटने से यह आयोजन टिहरी को वैश्विक स्तर पर खेल पर्यटन के नए केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।